पर्यावरण मित्र

'पर्यावरण मित्र' क्या है?

'पर्यावरण मित्र' की स्थापना 24 सितम्बर 2004 को एक गैर सरकारी संस्था के रूप में हुई। इसका मुख्यालय शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेष में है। इसके विभिन्न कार्याक्षेत्र पूरे भारत में फैले हुए हैं ।
इसकी स्थापना के पीछे श्रीमती किरण बजाज की कल्पना, चिन्तन एवं उत्साह स्पष्ट हैं । साथ ही समान विचारों वाले लोगों की जागरूकता तथा दिलचस्पीभी।
यह अन्य किसी भी मित्रता की तरह है जहाँ पर्यावरण के प्रति प्रेम, जिम्मेदारी और नि:स्वार्थ भाव है।
यह उस पर्यावरण का एक छोटा-सा प्रतिदान है, जो हमें नि:स्वार्थ भाव से सबकुछ देता है।
'पर्यावरण मित्र' में जाति, रंग, धर्म,वर्ग एवं समुदाय के आधार पर कोई भेद भाव नहीं है। यदि आप समान विचारधारा के हैं तो आप हम में से एक हैं।

सम्पर्क सूत्र
जो भी व्यक्ति अपना समय, ज्ञान, योग्यता, पृष्ठपोषण आदि देने के इच्छुक हों, कृपया इस पते पर हमें भेजें:

अशोक तिवारी/अपूर्व मिश्रा

हिन्द लैम्प्स लि.,
शिकोहाबाद - 205 141
जिला फिरोजाबाद
दूरभाष - (05676) 234400/234 501-3
फैक्स - (05676) 234300
आशा जोशी/अनिल सिंह

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लि., .
51, महात्मा गांधी मार्ग
मुम्बई - 400 023
दूरभाष - (022) 22043780/33
फैक्स - (022) 22047610
(022) 22828250


आपके द्वारा भेजे गये ई-मेल का स्वागत है paryavaran_mitra@bajajelectricals.com

0 टिप्पणियाँ:

For Translation and Localisation

Contact:
minakshi075@gmail.com
9211530510